पन्ना: बिजली के २९ पोलों से तार काटकर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बिजली के २९ पोलों से तार काटकर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विद्युत की सप्लाई के लिए कुल २९ खंभो में लगे तारों को काटकर चोरी करने के मामले में पुलिस द्वारा तीन आरेपियों प्रकाश सोधिया पिता दद्दी सोधिया उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम करियाझर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, पंकज मिश्रा पिता सत्यनारायण मिश्रा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम करियाझर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, राम जी साकेत पिता गोविंद प्रसाद साकेत उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम इटौरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा इस संबध में जानकारी दी गई है कि विद्युत मण्डल देवेन्द्रनगर के लाईनमैन सीताराम कुशवाहा द्वारा दिनांक ०२ सितम्बर २०२३ को थाने में रिपोर्ट की गई कि दिनांक ०५ अगस्त २०२३ व १० अगस्त २०२३ की रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा विद्युत लाईन को बंदकर २९ खंभों के तार काटकर चोरी कर लिए गए हैं। लाईनमैन की रिपोर्ट पर थाना देवेन्द्रनगर में अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३७९ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध हुआ।

पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह एवं एसडीओपी पन्ना एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में मामला का खुलासा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए देवेन्द्रनगर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रतिराम प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया दिनांक २३ सितम्बर २०२३ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मामले में संदिग्ध तीन आरोपियों को पकडक़र अभिरक्षा में लेकर पँूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपराध को कबूल किया गया जिनसे पँूछताछ कर पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा चोरी किए गए विद्युत तार कुल वजनी ०२ क्विंटल ४० किलो कीमत करीब ६० हजार रूपए की जप्ती की गई तथा आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें जेल में दाखिल कराया गया।

यह रहे कार्यवाही में शामिल

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरीक्षक रतिराम प्रजापति, उप निरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक टी.डी. नागर, प्रधान आरक्षक राजेश प्रजापति, धीरेन्द्र सिंह, आनन्द बागरी, राम करण प्रजापति, आरक्षक राकेश पटेल, जयदेव गौतम, जीतेन्द्र आचाले, वीनस पाण्डेय, संजय बघेल, चालक आरक्षक संतोष आर्य का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किए जानेे की घोषणा की गई है।

Created On :   25 Sept 2023 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story