पन्ना: शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सूबेदार ज्योति दुबे द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ सत्यम पैलेश तिराहा पर वाहन चैकिंग लगाकर शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गयी। चैकिंग के दौरान 01 पिकअप एवं 02 मोटर साईकिल चालक के शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त कर थाना में सुरक्षार्थ खडे करवाये गये हैं एवं प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किये जाएगे। वाहन चैकिंग के दौरान 10 वाहन चालक अन्य यातायात नियमों का उल्लघंन करते पाये गये जिन पर चालानी कार्यवाही कर 3000 रूपये समन शुल्क वसूला गया । वाहन चैकिंग के दौरान सहायक उपनिरीक्षक आमोद तिवारी, मोहम्मद सखी हासमी, प्रधान आरक्षक कमलेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   8 Oct 2023 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story