मतदाता सूची में नाम जुडवाना अब और भी आसान एप से आसानी से कर सकते हैं आवेदन

मतदाता सूची में नाम जुडवाना अब और भी आसान एप से आसानी से कर सकते हैं आवेदन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है और उनका नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी हुई है। फोन के माध्यम से घर बैठे मतदाता सूची में नाम जुडवाया जा सकता है। मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों के नाम शामिल करने के लिए 31 अगस्त तक आवेदन पत्र दर्ज किए जा रहे हैं। बीएलओ के पास फार्म 6 में आवेदन देकर पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा दी गई है। निर्वाचन आयोग के वोटर सर्विस पोर्टल तथा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अपने एन्ड्रायड मोबाइल फोन पर एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। इसके बाद अपनी आईडी तथा मोबाइल नम्बर दर्ज करें। मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी से अपनी जानकारी ऑनलाइन दर्ज कराकर प्रपत्र 6 में नाम जोडने के लिए आवेदन करें। इसी तरह वोटर सर्विस पोर्टल पर भी आईडी बनाकर तथा मोबाइल नम्बर दर्ज करके उसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन स्वीकार होने पर दर्ज किए गए मोबाइल नम्बर पर रेफरेंस नम्बर प्राप्त होगा। इसके माध्यम से अपना मतदाता परिचय पत्र इपिक कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसलिए जिन व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं वे ऑनलाइन आवेदन करके घर बैठे अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं।

Created On :   27 Aug 2023 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story