- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- न्यायालय परिसर अजयगढ से अधिवक्ता की...
पन्ना: न्यायालय परिसर अजयगढ से अधिवक्ता की बाइक चोरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना अजयगढ अंतर्गत न्यायालय परिसर से एक अधिवक्ता की बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। नगर अजयगढ में विगत वर्ष से चोरियों की घटनाओं में इजाफा हुआ है जिससे यहां के रहवासी खासे चिंतित हैं। चोरी की वारदात के संबध में प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादी रामबाबू तिवारी पिता रामप्रताप तिवारी जो कि पेशे से अधिवक्ता हैं। उनके द्वारा थाना अजयगढ में शिकायत दर्ज कराई कि वह प्रतिदिन की तरह दिनांक २० सितम्बर को सुबह ११:३० बजे न्यायालय गए हुए थे और उन्होंने अपनी होण्डा साइन बाइक न्यायालय प्रांगण के टीन शेड के पास खडी कर दी और प्रतिदिन की तरह अपने न्यायालय के कार्य में लग गए।
शाम ०५ बजे जब वह वापिस लौटे तो उन्होंने जहां अपनी बाइक पार्क की थी उनको बाइक उस स्थान पर नहीं मिली जिससे वह चिंतित हो गए और आसपास बाइक की काफी खोज की परंतु कुछ पता नहीं चला। जिस पर उनके द्वारा तत्काल ही थाना अजयगढ पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस द्वारा चोरी का मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। यहां यह बात उल्लेखनीय है कि नगर में चोरों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो गए कि अब वह न्यायालय परिसर में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
Created On :   22 Sept 2023 3:40 PM IST