- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- परिवार परामर्श केन्द्र के दखल के...
पन्ना: परिवार परामर्श केन्द्र के दखल के बाद पति-पत्नी के विवाद सुलह से निपटे
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस विभाग द्वारा परिवारिक विवादों का सुलह पूर्वक समाधान हो इसके लिए पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र का संचालन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत के आयोजन में पुलिस परिवार केन्द्र में रखे गये प्रकरणों में से ०८ प्रकरणो का सुलह पूर्वक निराकरण किया गया। इन प्रकरणों में ०२ प्रकरण ऐसे थे जिनमें पति- पत्नी के बीच हो रहे विवाद का परामर्श केन्द्र की केन्द्र प्रभारी उपनिरीक्षक नजमून निशा, महिला आरक्षक र्कीति सिंह ठाकुर द्वारा काउसिंलिग करते हुए समझाइस देकर सुलह कराई गई। इस संबध में परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा बताया गया कि एक प्रकरण में आवेदक महेश चौरसिया की अपनी पत्नी के संबध में शिकायत की थी कि उसकी पत्नी किसी दूसरे से फोन पर बातें करती है और वह मिलने जाती हैं। जिस पर उसने उसे रोका और मोबाइल तोड दिया तो वह मायके चली गई। महेश की शिकायत पर उसकी पत्नी को कार्यालय बुलाया गया जिसके द्वारा बताया गया कि उसके पति उसे ठीक से नहीं रखता मारपीट करता है उसके दो बडे बच्चे है घर खर्च के लिए रूपये नहीं देता। दोनों की बातों को सुनने के बाद पूरे प्रकरण पर काउसिंलिग कर पति-पत्नी को समझाया गया जिससे दोनों साथ में रहने के लिए राजी हो गए। इसी तरह दूसरे प्रकरण में रबीन बेगम की शिकायत थी कि वह ०८ साल से मायके में रह रही है पति को कई बार फोन किया तो लेने नही आता बीच में पूर्व में आया था। उसके एक बच्चा है जो कि मानसिक रूप से दिव्यांग है। पूरे प्रकरण को परामर्श केन्द्र संवेदनशीलता के साथ समझा गया और आवेदिका के पति को बुलाया गया। परिवार परामर्श केन्द्र में दोनोंपक्षों के बीच बैठकें करवाई गई जिसके बाद पति-पत्नी के साथ रहने को लेकर राजी हो गया।
Created On :   10 Sept 2023 2:57 PM IST