- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एजेण्ट ने लिए ७०-७० हजार, नहीं कराई...
पन्ना: एजेण्ट ने लिए ७०-७० हजार, नहीं कराई हज यात्रा, पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी को सौंपा पत्र, कार्यवाही की मांग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। हज यात्रा करवाने के लिए प्रति यात्री के हिसाब से ७०-७० हजार रूपए की रकम लेने के बाद भी हज यात्रा के लिए जाने के इच्छुक लोगों को एजेण्ट द्वारा हज यात्रा के लिए नही भेजे जाने और ली गई रकम वापिस नही किए जाने का मामला जिले में सामने आया है। इसको लेकर काफी संख्या में गुनौर विकासखण्ड क्षेत्र से आए लोगों द्वारा आज पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी पन्ना को लिखित आवेदन देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। आवेदकों द्वारा प्रस्तुत शिकायत में बताया गया कि पन्ना नगर के जगात चौकी निवासी रफीक खान पिता वकील खान उम्र ३५ वर्ष व आयूब खान पिता वकील खान द्वारा उनसे तथा अन्य व्यक्तियों से ७० से ८५ हजार रूपए प्रति यात्री के मान से हज यात्रा तथा उमरा के नाम पर लिए गए।
हम जिन लोगों से रूपए लिए गए उनमें फूल खांन पिता बहौरा खांन निवासी पगरा थाना अमानगंज, श्रीमती हकीमन बेगम उम्र ६५ वर्ष, मुबीन मोहम्मद पिता इजराईल मोहम्मद उम्र २७ वर्ष, श्रीमती जुबेदा बानों पित इस्माइल मोहम्मद उम्र ५४ वर्ष, मोहम्मद शब्बीर पिता मोहम्मद सिद्दकी उम्र ६० वर्ष, देवी खातून पति मोहम्मद शब्बीर, इमाम बक्स पिता फूल खां उम्र ७५ वर्ष, श्रीमती हाजरा बानो पति गफूर मोहम्मद उम्र ५० वर्ष जुम्मी बेगम पति खुबरत खां, साहबदीन पिता जान मोहम्मद,जहरीन निशा पति साहबदीन, अली हुसैन सहित अन्य व्यक्ति शामिल है। ऐजेन्ट द्वारा रूपए लेने के साथ ही हज यात्रा की तारीख बताई गई थी जिनके समीप आने पर वह बार-बार नई तारीख बताते रहे और अंत में जब हम लोगों द्वारा जमा किए गए रूपए वापिस चाहे गए तो उसके द्वारा गुमराह किया गया और इसके बाद रूपए लौटाने से दोनों लोग मना कर रहे है। शिकायकर्ता का कहना है कि हज यात्रा और उमरा कराने के लिए हम लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है और अब उल्टीसीधी बातें कर रूपये मांगने पर धमकी दे रहे है। शिकायत करने वालों में रहीस खान निवासी पगरा जाहिद राजा निवासी गुनौर, गफूर मोहम्मद गुनौर, अली हुसैन ग्राम बमरहिया देवेन्द्रनगर, हबीब मोहम्मद गुनौर मुबारक अली जैतपुर थाना कृष्णगढ छतरपुर आदि शामिल है।
इनका कहना है
हज यात्रा और उमरा कराने के लिए रूपये लेने और फिर यात्रा नही कराने की शिकायत पुलिस अधीक्षक तथा मेरे समक्ष की गई है। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा जांच कार्यवाही की जायेगी
ए.पी.एस. बघेल
एसडीओपी पन्ना
Created On :   25 Nov 2023 1:05 PM IST