पन्ना: अखिल भारतीय बाल्मीक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय बाल्मीक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा प्रांतीय शाखा भोपाल के तत्वाधान में संभागीय उपाध्यक्ष राजा सरबान, जिला अध्यक्ष पन्ना सुनील बाल्मीकि, नगर अध्यक्ष अरविंद मट्टू, भारत बाल्मीक, रिकी सरबान के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज एवं सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय व विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को रखा एवं उनके निराकरण के लिए आग्रह किया। सौंपे मांग पत्र में वाल्मीकि समाज का सामुदायिक भवन का निर्माण कराए जाने, वह सफाई कर्मचारी जो अस्पताल, छात्रावास एवं अन्य शासकीय कार्यालयों में कार्य कर रहे हैं उनके वेतन संबंधी मांग रखी गई। इन सभी मांगों को उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा शीघ्र ही निराकृत करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान नगर पालिका के सफाई कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Created On :   7 Oct 2023 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story