पन्ना: गैस रिफिल योजना में राशि अंतरित

गैस रिफिल योजना में राशि अंतरित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में संचालित सभी 21 गैस एजेंसियों में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नोडल अधिकारियों के उपस्थिति में विगत शुक्रवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर रिफिल प्रदाय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उज्ज्वला गैस एवं लाडली बहना योजना की गैस कनेक्शनधारी महिलायें उपस्थित हुईं। इस मौके पर गैस रिफिल की अनुदान राशि का अंतरण किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनों के बैंक खाते में सब्सिडी राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।

जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया द्वारा बताया कि जिले में कुल 2 लाख 5 हजार गैस कनेक्शन धारी हैं जिसमें से उज्ज्वला एवं लाडली बहनों सहित लगभग 1 लाख 56 हजार महिलाएं पात्र हैं। इन्हें 450 रुपये में गैस सिलेंडर की रिफिल प्राप्त होगी। यह सब्सिडी प्रतिमाह गैस रिफिल कराने पर बैंक खाते में मिलेगी। कार्यक्रम में 4 जुलाई से 31 अगस्त तक गैस सिलेंडर भरवाने वाली बहनों के आधार आधारित बैंक खाते में सब्सिडी प्रदान की गई है। यह प्रकिया प्रतिमाह सतत जारी रहेगी।

Created On :   9 Oct 2023 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story