- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- साइकिल से पानी लेने जा रहे बालक को...
पन्ना: साइकिल से पानी लेने जा रहे बालक को अज्ञात चालक ने मोटर साइकिल से मारी ठोकर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई थाना क्षेत्र ग्राम पड़रियाकला में अपने साइकिल से सरकारी नल पर पानी लेने के लिए जा रहे बालक अज्ञात मोटर साइकिल चालक द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक मोटर साइकिल चलाते हुए सामने ठोकर मारकर र्दुघटनाग्रस्त कर दिया। र्दुघटना में चोटिल बालक को उपचार के लिए १०० डायल वाहन द्वारा घटना स्थल से पवई अस्पताल लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। आहत बालक की माँ पुष्पा कोरी पति रामआसरे कोरी उम्र ३१ वर्ष निवासी पड़रियाकला ने घटना के संबध में पुलिस को जानकारी दी कि दिनांक ०५ नवम्बर को सुबह ०९ बजे पुत्र कृष्णा कोरी साइकिल में गुम्मा लेकर करिया आम वाले सरकारी नल में पानी लेने गया था कुछ देर बाद श्यामू चोैरहा के घर के पास लोगों के चिल्लाने की आवाज आ रही थी तब पति के साथ बाहर निकलकर देखा कि भीड लगी थी पास जाकर देखा तो पुत्र कृष्णा कोरी जमीन में साइकिल सहित गिरा हुआ था जिसके मांथे ऑँख के पास बायें कंधे, बांये कमर, दोनों हांथ कांैचा सिर और ओठ में चोटे आई है जहां पर मौजूद सास कमलाबाई ने बताया कि मोटर साइकिल के चालक ने साइकिल में ठोकर मार दी और मौके से भाग गया मोटर साइकिल के नंबर का पता नही है। इसके बाद १०० डायल को सूचना दी गई जिसमें पहँुचे स्टॉफ द्वारा १०० डायल वाहन से लाकर अस्पताल में पुत्र को भर्ती कराया गया।
Created On :   7 Nov 2023 11:36 AM IST