पन्ना: लापरवाही पर आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का काटा वेतन

लापरवाही पर आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का काटा वेतन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आंगनबाडी केन्द्रों के संचालन में लापरवाही पर आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के मानदेय कटौती की कार्यवाही की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा गत 13 सितम्बर को पवई परियोजना के आंगनबाडी केन्द्र शिकारपुरा एवं गौसदन मिनी और शाहनगर परियोजना के आंगनबाडी केन्द्र चौपरा-ब का औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चे उपस्थित नहीं मिले। आंगनबाडी कार्यकर्ता-सहायिकाओं द्वारा पोषण माह की गतिविधियां भी आयोजित नहीं करवाई गईं और न ही वजन अभियान के तहत बच्चों के वजन व लम्बाई लेने का कार्य किया गया। आंगनबाडी केन्द्रों का विधिवत संचालन नहीं पाए जाने और पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पर संबंधित कार्यकर्ता-सहायिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा गौसदन मिनी केन्द्र की कार्यकर्ता विजय सोनी और चौपरा-ब केन्द्र की कार्यकर्ता रजनी बैरागी एवं सहायिका कमला यादव का 15-15 दिवस का मानदेय काटा गया। इसके अलावा आंगनाबाडी केन्द्र शिकारपुरा की कार्यकर्ता गौरी बाई और सहायिका सकुन बाई का एक-एक माह का मानदेय काटा गया। साथ ही भविष्य में लापरवाही तथा कार्य व्यवहार में सुधार नहीं किए जाने पर सेवा समाप्ति की चेतावनी दी गई।

Created On :   15 Sept 2023 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story