पन्ना: दुर्गा उत्सव समितियों से बिजली कनेक्शन लेने की अपील

दुर्गा उत्सव समितियों से बिजली कनेक्शन लेने की अपील

डिजिटल डेस्क, पन्ना। म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यपालन यंत्री प्रशांत वैद्य ने शारदेय नवरात्र पर सार्वजनिक दुर्गा उत्सव आयोजनों में बिजली के वैध अस्थाई कनेक्शन लेकर प्रकाश व्यवस्था और पण्डाल सज्जा कराने की अपील की है। नवरात्रि के दौरान दुर्गा प्रतिमाओं के स्थापना व पण्डालों की विद्युत सज्जा के लिए विधिवत प्राप्त कनेक्शन का स्वीकृत विद्युत भार के अंदर प्रयोग करने और विद्युत सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने का आग्रह भी नगर और ग्राम की सभी उत्सव समितियों से किया गया है। सार्वजनिक आयोजनों में विद्युत का अप्राधिकृत, अनाधिकृत, अवैध प्रयोग, संबद्ध विद्युत भार न पाए जाने पर आयोजकों और पण्डाल सज्जा संचालकों के विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धाराओं में दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Created On :   15 Oct 2023 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story