जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन 10 अगस्त तक

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन 10 अगस्त तक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया जिला पन्ना की कक्षा 6वीं के सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन 10 अगस्त तक किया जाना है। नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट और प्रवेश पोर्टल पर नि:शुल्क ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। वर्तमान सत्र में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन पत्र भरने के लिए निर्देशित किया गया है कि जिले के समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के आवेदन पत्र भरवाए जाएं। अभ्यर्थी का जन्म एक मई 2012 से पहले का नहीं होना चाहिए और 31 जुलाई 2014 के बाद का नहीं होना चाहिए। वर्ष 2024-25 के लिए चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 20 जनवरी 2024 को प्रस्तावित है।

Created On :   4 Aug 2023 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story