Panna News: श्री जुगल किशोर लोक में मार्ग निर्माण को लेकर सौंपा आवेदन

श्री जुगल किशोर लोक में मार्ग निर्माण को लेकर सौंपा आवेदन
  • राजस्व व प्रशासन द्वारा
  • श्री जुगल किशोर लोक में मार्ग निर्माण को लेकर सौंपा आवेदन

Panna News:श्री जुगल किशोर लोक तैयार करने के लिए राजस्व व प्रशासन द्वारा नाप-जोख पूरी कर ली गई है और मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों के घरों में चिन्हांकन भी किया गया है। जिसको लेकर आज मंगलवार को जनसुनवाई में मंदिर के समीप कई वर्षों से निवासरत लोगों द्वारा एक आवेदन कलेक्टर पन्ना के नाम सौंपा गया है। जिसमें बताया गया कि वह सभी श्री जुगल किशोर जी मंदिर से सांई मंदिर पन्ना के बीच पडने वाले मार्ग में पुस्तैनी निवास बनाकर रह रहे हैं और उनके द्वारा आज तक कोई नया निर्माण कार्य नहीं किया गया है। आवेदन में बताया गया कि जैसा कि प्रस्तावित है कि पंचम सिंह चौराहा से बडा बाजार तक इसे सीधा बनाया जाये किंतु वर्तमान में प्रत्येक ५ से १० घरों के पश्चात रास्ता सीधा न होकर टेढा-मेढा हो सकता है।

उन्होंने मांग की है कि नवनिर्माण, अतिक्रमण व भूमि सर्वेक्षण के लिए राजस्व विभाग को निर्देशित किया जाये कि मुख्य सडक के दोनों ओर अतिक्रमण चिन्हित कर सडक की राजस्व विभाग द्वारा नाप कराई जाये। लोगों ने आवेदन में कहा कि इस मार्ग पर अंत्यंत गरीब व छोटे दुकानदार पुस्तैनी निवासी हैं जिनकी आर्थिक स्थिति आज भी इतनी मजबूत नहीं हैं वह कुछ नया निर्माण कर सकें इसलिए आज भी वह पुस्तैनी मकान में ही अपना जीवनयापन कर रहे हैं। आवेदन सौंपने के दौरान काफी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल रहे।

Created On :   4 Jun 2025 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story