- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में...
पन्ना: विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए एमपी टॉस पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर 2023 निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 28 जनवरी 2024 है। जिला संयोजक आर.के. सतनामी ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और कन्या शिक्षा परिसर में कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा और अन्य कक्षाओं में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
विभाग के तहत संचालित उक्त विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में अधिक से अधिक जनजातीय वर्ग, विशिष्ट पिछडी जनजाति बैगा, भारिया, सहरिया गैर अधिसूचित घुमक्कड एवं अद्र्ध घुमक्कड समुदाय के अलावा वे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, उग्रवाद, कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग और दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमिदान करने वाले भूमिदाता वर्ग के छात्र-छात्राओं और ट्रांसजेण्डर विद्यार्थियों को भी अध्ययन का अवसर मिल सकेगा।
Created On :   22 Nov 2023 4:27 PM IST