पन्ना: प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक, जन शिक्षकों के पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रतिनियुक्ति के इच्छुक उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं अध्यापक आगामी 3 अक्टूबर तक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अवकाश दिवस में भी आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। डीपीसी अजय गुप्ता ने बताया कि आवेदक की आयु 1 जनवरी 2023 की स्थिति में 52 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। 5 अक्टूबर को जिला शिक्षा केन्द्र में वरिष्ठता सूची के आधार पर उक्त पदों की काउंसलिंग होगी जिसमें स्थान चयन का विकल्प प्रदान किया जाएगा।

Created On :   2 Oct 2023 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story