पन्ना: बिना किसी कारण के पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने सफाईकर्मी को नौकरी से हटाया

बिना किसी कारण के पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने सफाईकर्मी को नौकरी से हटाया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के रानीगंज मोहल्ला निवासी लक्ष्मण डुमार ने कलेक्टर पन्ना को एक शिकायती आवेदन पत्र देते हुए उसमें उल्लेख किया है कि वह विगत १२ वर्षों से पुरातत्व विभाग में सफाईकर्मी के रूप में कार्य कर रहा है। उसके द्वारा अपने कार्य को निष्ठा व ईमानदारीपूर्वक किया जाता रहा है परंतु तीन माह पूर्व विभाग के अधिकारियों द्वारा बिना कोई वैध कारण बताए और बिना किसी पूर्व सूचना के उसे नौकरी से बाहर कर दिया तथा उसके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को नियम विरूद्ध तरीके से रख लिया गया है। लक्ष्मण द्वारा इस संबध में जब अधिकारियों से सम्पर्क कर कारण जानने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया। उसने बताया कि उसकी परिवारिक स्थिति काफी खराब है और उसके मात्र अजीविका का साधन मात्र यही नौकरी थी।

विभाग द्वारा उसे १२ वर्षों से उसकी वेतन से कटने वाले पीएफ की राशि तथा एक माह के वेतन का भुगतान भी नहीं करवाया जा रहा है। आवेदक का कहना है कि यदि उसे उसकी पीएफ की राशि ही मिल जाये तो वह उससे कोई व्यवसाय खोल लेगा जिससे वह अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके। उसने आवेदन के माध्यम से कलेक्टर पन्ना से उसे पुन: नौकरी पर रखवाये जाने हेतु आग्रह करते हुए उसकी एक माह की वेतन दिलवाये जाने की मांग की है।

Created On :   26 Nov 2023 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story