- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वोट के लिए रूपए लेेने का आरोप लगाकर...
पन्ना: वोट के लिए रूपए लेेने का आरोप लगाकर की मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भवानीपुर में वोट के लिए रूपए लेने का आरोप लगाकर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी रमेशपाल पिता स्वामीदीन पाल उम्र ४० वर्ष निवासी भवानीपुर द्वारा आरोपी चिनकू गौड़ पिता झुलारे गौड़ के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६ के तहत पहाडीखेरा चौकी में मामला दर्ज कराया गया है फरियादी ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक १७ नवम्बर को वह गांव के स्कूल में मतदान करने के बाद दोपहर ०२ बजे बाहर निकल रहा था तभी मतदान केन्द्र के बाहर चिनकू गौड़ मिला और गाली-गलौंच करते हुए बोला कि तुमने भाजपा से रूपया लिया मुझे नहीं दिया है जिस पर उसके द्वारा कहा गया कि उसने किसी भी पार्टी से रूपया नहीं लिया है। इसी बात पर चिनकू गौड़ द्वारा उसके साथ लात-घूसों से मारपीट की गई तथा कहा गया कि यदि तुम पाटी्र्र से मिला रूपया मुझे नहीं दोगो तो जान से खत्म कर दॅूगा।
Created On :   19 Nov 2023 2:56 PM IST