- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आटो ने मोटर साइकिल को मारी ठोकर
पन्ना: आटो ने मोटर साइकिल को मारी ठोकर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चमरइया मोड में एक आटो के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक आटो चलाते हुए खडी मोटर साइकिल को ठोकर मार दी जिससे मोटर साइकिल में सवार बैठे दो लोगों को चोटे आई। घटना पर फरियादी प्रेमनारायण तिवारी पिता हरिराम तिवारी उम्र ५५ वर्ष की रिपोर्ट पर आटो क्रमांक एमपी-३५-जेडबी-३५४६ के चालक पर रैपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि घटना ०३ नवम्बर को करीब ३-४ के बीच है।
हार्वेस्टर ग्राम मलघन में चल रहा था जिसे देखने वह प्रशांत दुबे के साथ मोटर साइकिल से आ रहे थे चमरइया मोड के पास बाइक खडी कर उसमें दोनों लोग बैठे थे तभी आटो चालक द्वारा तेज गति और लापरवाही पूर्वक आटो से मोटर साइकिल में पीछे से ठोकर मार दी जिससे मोटर साइकिल सहित हम दोनों लोग गिर गए। पैर में चोटे आई पुत्र सूर्यकान्त को बुलाकर उसके साथ इलाज के लिए चला गया था जिसके चलते त्वरित रूप से रिपोर्ट दर्ज नही करा सका फरियादी द्वारा दिनांक १६ नवम्बर को थाना पहँुचकर घटना की रिपोर्ट कराई है।
Created On :   18 Nov 2023 12:03 PM IST