पन्ना: अस्पताल पहुंचे बैंककर्मी, हितग्राही से सम्पन्न कराई कागजी कार्यवाही

अस्पताल पहुंचे बैंककर्मी, हितग्राही से सम्पन्न कराई कागजी कार्यवाही

मध्यांचल ग्रामीण बैंक पवई के कर्मचारियों द्वारा संवेदनशीलता का परिचय देते हुए और महिलाओ की पीडा को समझते हुए स्व सहायता समूह को ऋण वितरण का दस्तावेजीकरण करने हेतु स्वयं अस्पताल में उपस्थित होकर कागजी कार्यवाही सम्पन्न कराई गई। शासन की जन कल्याणकारी योजना, बैंक आधारित है। उनमें से आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूहों को बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाता है। शिवानी स्व. सहायता समूह अध्यक्ष कृष्णगढ श्रीमती सबनम को प्रसव पीडा होने के कारण अस्पताल में भर्ती होना पडा जिससे वह बैंक नहीं पहुंच पाई। इस बात की सुचना ब्लॉक मैनेजर दिनकर गर्ग आजीविका मिशन पवई को लगी। ब्लॉक मैनेजर द्वारा शाखा प्रबंधक शैलेश सिंह से बात की गई। शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक स्टॉफ राजकुमार को निर्देशित करते हुए समूह की कागजी कार्यवाही अस्पताल में उपस्थित होकर पूर्ण कराई गई। बैंक द्वारा भी बिना किसी आनाकानी के तत्काल अस्पताल में पहुंचकर दस्तावेजीकरण पूर्ण करते हुए समूह को एक लाख पचास हजार रुपये का ऋण वितरण किया गया। समूह को ऋण उपलब्ध कराने की कार्यवाही में विनय आर्य एबीएम, भूरे सिंह और प्रदीप चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Created On :   21 Sept 2023 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story