कार से टकराया बाइक सवार हुआ घायल

कार से टकराया बाइक सवार हुआ घायल

डिजिटल डेस्क,पन्ना। तेजी के साथ बाइक चला रहा एक युवक बाइक के साथ सडक़ मार्ग में आ रही कार से टकरा गया। जिससे युवक के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आई है। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल उपचार हेतु ले जाकर भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमडी-०७३३ को चलाते हुए युवक तेज रफ्तार से जा रहा था। लापरवाही पूर्वक एवं तेज रफ्तार बाइक चलाये जाने की वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई थी उसी दौरान शाम को करीब ०६ बजे सिंहपुर की ओर कार से बाइक सीधे जाकर टकरा गई। जिससे मोटर साइकिल के साथ युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के बेहोश हो जाने से वह कौन है और कहां का है इस संबंध में मौके पर जानकारी पता नहीं चल सकी।

Created On :   7 May 2023 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story