पन्ना: भाजपा प्रत्याशी ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने जनसंपर्क के दौरान नुक्कड सभाओं को किया संबोधित

भाजपा प्रत्याशी ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने जनसंपर्क के दौरान नुक्कड सभाओं को किया संबोधित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जनसम्पर्क के दौरान पन्ना शहर के अनेकों वार्डों में में नुक्कड सभाओं को संबोधित किया और जनता से भाजपा को विजयी बनाने के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने शहर के रानीबाग, मोहनपुरवा, पुराना पन्ना, टगरा, मोहन निवास चौराहा, पुरूषोत्तमपुर, जनकपुर में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिनांक 17 नवम्बर को होने जा रहे मतदान में भाजपा को वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ मैंने अपने कर्तव्य निष्ठा का पालन किया। उन्होंने कहा की राजनीति हमारे लिए सेवा का माध्यम है और जनता के विकास और सुरक्षा मान और सम्मान की गारंटी को लेकर आपके बीच मैं आया हूं।

जो वायदे हमने किए हैं वो महिलाओं, गरीब मजदूर, किसान, लाडली बहनों और युवाओं से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र बनाया गया है। उन्होंने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जनता से वादा किया कि आपके द्वारा दिए हुए आशीर्वाद को मैं पूर्ण कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी के साथ आपके दुख को सुख में बदलकर जन सेवा करूंगा और जो भाजपा का घोषणा पत्र है इस घोषणा पत्र के आधार पर जनता की जन समस्याओं और विकास को आगे बढऩे का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वोट आपका और विकास हमारा होगा।

Created On :   14 Nov 2023 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story