भाजपा नेता सतानंद गौतम बनें दमोह जिले के प्रभारी

भाजपा नेता सतानंद गौतम बनें दमोह जिले के प्रभारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की सहमति पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतानंद गौतम को दमोह जिला का प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति पार्टी के प्रति निष्ठा एवं ईमानदारीपूर्ण किए गए कार्यों को देखते हुए की गई है। श्री गौतम की नियुक्ति पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की है। वहीं श्री गौतम ने भी कहा कि उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा और वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया है।

Created On :   21 May 2023 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story