- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रास्ता रोककर डण्डे से मारपीट
पन्ना: रास्ता रोककर डण्डे से मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कगरे का बारा में आपसी विवाद को लेकर लाठी-डण्डे से मारपीट किये जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी रमेश कुमार अवस्थी पिता स्वर्गीय छोटेलाल अवस्थी उम्र ५४ वर्ष निवासी ग्राम कगरे का बारा हाल निवासी वार्ड क्रमांक २ अजयगढ द्वारा थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होने बताया कि वह अजयगढ के वार्ड क्रमांक २ में किराये के मकान में रहता है दिनांक ०८ सितम्बर को अजयगढ से अपने गांव कगरे का बारा दूध लेने मोटर साइकिल से गया था करीब ०८:३० बजे जब वह गांव के पास पहँुचा तो गांव के नाना उर्फ हेतराम यादव ने उसका रास्ता रोका तथा गाली-गलोैच करते हुए बोला कि मुझे मूर्ति चोरी में फसवाना चाहते हो तो उसके द्वारा कहा गया कि मूर्ति चोरी की रिपोर्ट की गई है न कि तुृम्हारी क्यों विवाद कर रह रहे हो इसी बात को लेकर नाना उर्फ हेतराम ने जो लाठी लिये हुए था। उसके साथ लाठी से हमला किया गया। जिससे उसे चोटें आईं हैं मौजूद लोगों द्वारा बीच-बचाव करके उसे बचाया गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३४१, ३२३, ५०६ के तहत मामला पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया है।
Created On :   10 Sept 2023 3:07 PM IST