- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप का होगा गठन
पन्ना: बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप का होगा गठन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के लिए बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप का गठन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार को निर्देशित किया गया है। गु्रप में बूथ स्तर के शासकीय कर्मचारी, बूथ लेवल सहायक, बूथ क्षेत्र के विद्यालय-महाविद्यालय प्रमुख या प्रतिनिधि, एनएसएस, एनवायके के स्वयंसेवक और स्थानीय एनजीओ के प्रतिनिधि बतौर सदस्य शामिल हो सकेंगे। बीएलओ सदस्य-सचिव रहेंगे। गु्रप के सभी सदस्यों को उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। गु्रप द्वारा मतदान केन्द्र स्तर पर निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विभिन्न गतिविधियों द्वारा प्रचार-प्रसार, मतदान में सहभागिता के लिए मतदाताओं को जागरूक करने और अन्य हितधारियों के विभिन्न क्रियाकलापों में सहभागिता का कार्य किया जाएगा। सभी गु्रप की बैठक कर तत्काल क्रियाशील करना जरूरी है।
Created On :   15 Oct 2023 1:52 PM IST