नदी में डूबने से बालक की मौत, गर्मियों की छुट्टियां मनाने आया था ननिहाल

नदी में डूबने से बालक की मौत, गर्मियों की छुट्टियां मनाने आया था ननिहाल

डिजिटल डेस्क, सतना। कोटर थाना अंतर्गत सेमरावल नदी में डूबने से निखिल साकेत पिता रमेश साकेत (12) निवासी पुतरहिया थाना सेमरिया जिला रीवा की मौत हो गई। निखिल गर्मियों की छुट्टियां मनाने १० दिन पहले मां रेखा के साथ ननिहाल बर्दाडीह खम्हरिया आया था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुबह निखिल अन्य बच्चों के साथ घर से कुछ दूरी पर सेमरावल नदी में नहाने गया था। इस दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से निखिल डूब गया। निखिल को डूबते देख अन्य बच्चे जोर-जोर से रोने लगे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे डॉक्टर रुके, बच्चों ने घटनाक्रम की जानकारी दी। डॉक्टर ने फौरन निखिल के परिजन को जानकारी दी। गांव के लोगों ने निखिल को नदी से निकालकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

Created On :   23 May 2023 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story