- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- देवर ने भाभी के साथ डण्डे से की...
देवर ने भाभी के साथ डण्डे से की मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम हिनौती में प्रकरण में राजीनामा देने के लिए मना करने पर देवर द्वारा अपनी भाभी के साथ मारपीट की गई है। फरियादी महिला श्रीमती गेंदाबाई पति विश्राम प्रजापति उम्र ३५ वर्ष ने थाने में इस संबध में थाने में रिपोर्ट की जिसमें उसने बताया कि गांव के रावेन्द्र प्रजापति द्वारा उसके पुत्र के साथ गलत काम किया था जिसकी रिपोर्ट के बाद वर्तमान में वह जेल में है। आरोपी रावेन्द्र की उसके देवर सुखीराम, ससुर शिवमोहन प्रजापति पक्ष लेकर उसे बुराई मानते है। दिनांक ०१ सितम्बर २०२३ को ०२ बजे की घटना है रक्षाबंधन में मायके आई उसकी ननद खान बनाने के बाद लगभग ०२ बजे ससुराल जाने के लिए घर से निकली थी तभी पीछे से देवर आया और ननंद रामबाई से बोला कि दादी भाभी से बोल दें कि राजीनामा रावेन्द्र को दे दें तो ऐसा करने से मैंने मना किया तो देवर रावेन्द्र ने डण्डे से उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी गई।
Created On :   3 Sept 2023 12:15 PM IST