पत्नी पर हँसिये से हमला कर की बेरहमी के साथ मारपीट

पत्नी पर हँसिये से हमला कर की बेरहमी के साथ मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के शाहनगर थाने के बोरी चौकी के महेबा गांव में खाने को लेकर हुए विवाद के चलते आरोपी पति द्वारा अपनी पत्नी पर हँसिये से हमला करने और बेरहमी के साथ मारपीट किए जाने की घटना पर पुलिस द्वारा आरोपी पति बब्बू बंजारा तथा सास धनिया बाई के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस को पीडिता महिला ने बताया कि ०५ जून को सुबह घर में खाना बनाकर जंगल से लकड़ी लेने गई वह शाम को ०४ बजे वापिस घर लौटी एवं नहाने के बाद खाना खाने के लिए बर्तनो को देखा तो खाना नहीं था तब उसने अपने पति से पूछा कि खाना क्यों नहीं है इसी बात को लेकर उसके पति द्वारा गालियां दी गई मना करने पर हँसिया फेंक कर मारा तो दौडकर वह कमरे के अंदर घुस गई।

जहां पहँुचकर उसके पति ने लात-घूसों व डण्डे से मारपीट की शुरू कर दी। उसी दौरान उसकी सास धनिया बाई भी पहँुच गई जो कि गाली देकर उसके बाल नोंचने लगी। जहां से वह भागी तो पति बाल पकडक़र घसीटने लगा जिसके बाद वहां पहँुचे हरदा बंजारा एवं सल्लू बंजारा ने बीच-बचाव किया पति द्वारा उसके बाद दोबार खाने पीने की बात करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद वह अपने जेठ के साथ मुरता पहँुची जहां से उसके माता-पिता अपने घर मलघन ले गए। पूरी घटना की जानकारी उसके द्वारा अपने माता-पिता को दी गई ओैर उसके साथ चौकी में रिपोर्ट कराने के लिए आई।

Created On :   9 Jun 2023 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story