पन्ना: बस परिचालक पर छात्र-छात्राओं से मनमाना किराया लेने का आरोप

बस परिचालक पर छात्र-छात्राओं से मनमाना किराया लेने का आरोप

डिजिटल डेस्क, पन्ना। रैपुरा अंतर्गत आने वाले ग्राम सिमरी पौड़ी के कक्षा ६वीं से १२वीं तक के काफी छात्र-छात्रायें जो प्रतिदिन यात्री बस से अध्ययन करने अपने घर से विद्यालय तक जाते हैं। उनके द्वारा एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र थाना प्रभारी रैपुरा के नाम दिया गया है। जिसमें उनमें आरोप लगाया कि वह सभी लोग रैपुरा स्कूल में अध्ययन करने जाते हैं। इसके लिए वह सभी निगाहे करम यात्री बस सर्विस हटा जो नया खेड़ा से हटा जाती है। इसी बस से उनका आना-जाना होता है बस कंडक्टर सभी छात्राओं से ५ रूपए सवारी लिया करता था लेकिन अब कुछ दिनों से 10 रूपए सवारी लेने लगा है। उन्होंने कहा कि हम सभी छात्र-छात्राओं के घर की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं हैं कि वह प्रतिदिन १० रूपए वहन कर सकें। उनका किराया पूर्व की तरह ५ रूपए किया जाये। शिकायती आवेदन देने वालों में रानी लोधी, सुषमा लोधी, नेहा बर्मन, संजू चौधरी, मंजू चौधरी, नीरज लोधी, अर्जुन आदिवासी, अमित चौधरी, रामहित चौधरी, पुष्पेंद्र चौधरी आदि छात्राएं सम्मिलित रहीं।

Created On :   10 Sept 2023 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story