पन्ना: चैकिंग लगाकर अजयगढ पुलिस ने पकडी अवैध रूप से बुलेरो से लाई जा रही शराब

चैकिंग लगाकर अजयगढ पुलिस ने पकडी अवैध रूप से बुलेरो से लाई जा रही शराब
  • चैकिंग लगाकर अजयगढ पुलिस ने पकडी अवैध रूप से बुलेरो से लाई जा रही शराब
  • सात पेटियों में रखे गए अंग्रेजी शराब के ३४६ क्वार्टर जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष २०२४-२५ में आबकारी शराब के ठेकों के निष्पादन की चल रही प्रक्रिया के बीच अवैध रूप से शराब की तस्करी बढ़ गई है। अजयगढ थाना पुलिस द्वारा गत दिनांक १८ फरवरी २०२४ की रात्रि को लगभग ०९:३० बजे चैकिंग लगाकर धरमपुर की ओर से बुलेरो कार में अवैध रूप से लाई जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा बुलेरो में रखकर ले जाई जा रही ०७ शराब की पेटियों में पाए गए अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्राण्डों के कुल ३४६ क्र्वाटर जप्त किए गए हैं जिसमें अंग्रेजी गोवा के ०५ पेटियों में से कुल २५० क्र्वाटर, रायल स्टैग ०१ पेटी में ४८ क्र्वाटर तथा आफिसर च्वाईस ०१ पेटी में ४८ क्र्वाटर शामिल है। जप्त की गई शराब की कुल मात्रा ६२.२८० लीटर कीमतन 44200 रूपए बताई गई है। पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब के परिवहन में उपयोग की बुलेरो कार रजिस्टेशन नंबर क्रमांक एमपी-19-सीबी-4961 को भी जप्त किया गया है। मामले में जिन दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है उनमें अभिषेक उपाध्याय पिता रूपनारायण उपाध्याय उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चौरहा थाना मझगवा जिला सतना हाल निवास धरमपुर जिला पन्ना एवं लल्लूराम उर्फ रज्जू पिता रामखिलावन यादव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम भारतपुर थाना कालींजर जिला बांदा उ.प्र. हाल निवास धरमपुर शामिल है।

यह भी पढ़े -जिला न्यायालय में दिव्यांगजनों के लिए उपकरण वितरण शिविर आज

कार्यवाही के संबंध में पुलिस द्वारा बताया गया कि अजयगढ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बी.एल.पाण्डेय को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की कार से धरमपुर की ओर से सिंहपुर की ओर कुछ लोग अवैध शराब लेकर आ रहे है थाना प्रभारी की सूचना की तस्दीक करवाई गई तथा सिंहपुर से कुछ दूरी धरमपुर मार्ग की ओर पुलिस टीम ने पहँुचकर चेकिंग लगाई गई। चेकिंग के दौरान हरदी टिकुरिहा की तरफ से कार से आ रहे संदिग्ध कार में बैठे नजर आए जिस कार को रोककर कार चालक और उसके साथी से पूँछताछ की गई तथा कार को चेक किया गया जिसमें ०५ पेटियों में गोवा के ५०-५० क्र्वाटर तथा एक पेटी में रायल स्टैग के ४८ क्र्वाटर, आफिसर च्वाइस की एक पेटी में ४८ क्र्वाटर शराब के पाए गए जिनके परिवहन के संबंध में आरोपी एवं चालक के साथी से पँूछताछ करने पर उनके पास कोई भी वेैध दस्तावेज नहीं पाए गए जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन तथा शराब की जप्ती की कार्यवाही की गई एवं प्रकरण में दोनों आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४ (२) का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।

यह भी पढ़े -शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में होगा, चयनित पटवारियों का दस्तावेज परीक्षण

Created On :   20 Feb 2024 11:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story