कार ने मारी मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर, तीन युवक घायल

कार ने मारी मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर, तीन युवक घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शनिवार-रविवार को पन्ना-अजयगढ मार्ग स्थित जिला न्यायालय के समीप एक तेज रफ्तार कार के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए मोटर साइकिल को टक्कर मार देने से मोटर साइकिल में सवार में तीन युवकों के घायल होने की र्दुघटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ०२-०३ सितम्बर की रात्रि को फरियादी संजू अहिरवार पिता मुन्ना अहिरवार उम्र २२ वर्ष निवासी गौर का चौपरा जिला पन्ना अपने मामा के लडक़े अखिलेश अहिरवार फूफा के लडक़े राकेश अहिरवार निवासी ग्राम सलैया थाना धरमपुर के साथ अजयगढ चोैराहे से गौर के चौपरा की ओर अखिलेश की मोटर साइकिल से जा रहे थे रात्रि में लगभग ११ बजे जिला न्यायालय पन्ना के सामने पन्ना-अजयगढ रोड पर सामने से आ रही एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी-३५ सीए-५४१७ का चालक कार को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से चलाते हुए पोस्ट ऑफिस तिराहा से आया और साइड से मोटर साइकिल को टक्कर मार दी।

जिससे मोटर साइकिल में तीनो युवक न्यायालय की दीवाल तरफ लगे कटीले तारों की तरफ गिर गए। जिससे संजू अहिरवार के नाक एवं बांये पैर में, अखिलेश के बांये घुटने कमर में, बांयी आंँख में, राकेश के बॉये पैर कमर एवं सिर मेंं चोटें आई तथा मोटर साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसा बताया गया कि घटना कारित वाले वाहन में सीएमओ नगरीय प्रशासन की नेम प्लेट लगी हुई है। घटना की सूचना १०८ एम्बूलेंस को दी गई जिस पर एम्बूलेंस के द्वारा घायलो को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा एवं सिविल लाईन चौकी प्रभारी रवि सिंह जौदान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं क्षतिग्रस्त बुलेरो वाहन व बाइक को के्रन के द्वारा सिविल लाईन चौकी में रखवाया गया। घटना के बाद कार का चालक कार को वही छोडक़र मौके से भाग गया। पुलिस द्वारा आरोपी कार चालक महेन्द्र यादव निवासी दहलान चोैकी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   4 Sept 2023 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story