पन्ना: लापरवाह ट्रेक्टर चालक ने महिला को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत

लापरवाह ट्रेक्टर चालक ने महिला को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम मकरंदगंज में बीती रात्रि एक लापरवाह ट्रेक्टर चालक ने एक महिला को बुरी तरह रौंद दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रेक्टर चालक जो कि सोनालिका कंपनी का ट्रेक्टर लिए हुए था और शाम करीब ७ बजे मकरंदगंज की ओर से तेज गति से आ रहा था तभी रास्ते में वाहन को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक गति से चलाते हुए वहां से गुजर रही कुट्टी बाई चौधरी पति फुईया चौधरी उम्र ५० वर्ष को ट्रैक्टर से जोरदार ठोकर मार दी। जिससे महिला ट्रेक्टर के नीचे आ गई और घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया साथ ही मृतिका के परिजन एवं ग्रामीणों द्वारा थाना अमानगंज पुलिस को जानकारी दी गई जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुुंचकर ट्रेक्टर को जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया।

ग्रामीणों ने चक्काजाम कर जतायाा विरोध

इस घटना में महिला की मौत पर ग्राम मकरंदगंज के सैकडों ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाते हुए चक्काजाम किया गया। लोगों का कहना था कि पुलिस द्वारा जिस ट्रेक्टर और चालक द्वारा घटना को कारित किया गया है पुलिस उसके स्थान पर दूसरे ट्रैक्टर व चालक को आरोपी बना रही है। ग्रामीणों द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली का विरोध करते हुए चक्काजाम किया और निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की। इसकी जानकारी लगने पर पन्ना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन दिलाया जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम खोला गया। इसी दौरान कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में शामिल होने पन्ना से जा रहे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, मीना यादव, जीतेन्द्र जाटव, मकरंदगंज के उपसरपंच मनोज कुमार मिश्रा भी मौके पर रूक गए और ग्रामीणों को कार्यवाही का भरोसा दिलाया उनके द्वारा पुलिस ने निष्पक्ष जांच कर दोषी चालक के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की।

Created On :   22 Sept 2023 3:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story