पन्ना: विद्युत करण्ट से हुई मौत पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

विद्युत करण्ट से हुई मौत पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विद्युत करण्ट से हुई २७ वर्षीय युवक की हुई मौत के मामले की जांच करते हुए अजयगढ थाना पुलिस द्वारा आरोपी बाबूलाल पिता मरिया अहिरवार उम्र ३८ वर्ष निवासी देवगांव के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३०४ए गैर इरादतन की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम देवगांव निवासी मृतक रामप्रकाश पिता इंद्रप्रकाश पटेल उम्र ४५ वर्ष निवासी देवगांव दिनांक ०९ नवम्बर को अपने खेत में पानी लगाने गया था जो कि रात में १० बजे तक नहीं लौटा जिसके बाद उसके बडा भाई कमल किशोर ने खेत में जाकर देखा तो खेत के चारों ओर लगी लोहे की कटीली तार की बाडी में मृत पड़ा था जिसके बांये एवं दाहिनें हांथ की कांखी में विद्युत करण्ट लगने से मौत हो गई थी। घटित घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा मृतक रामप्रकाश के शव का अजयगढ में पीएम करवाया गया।

डॉक्टर द्वारा रामप्रकाश की मौत विद्युत करण्ट से होने की जानकारी दी गई पूरी घटना पर अजयगढ थाने में मर्ग के तहत मामला कायम करते हुए पुलिस द्वारा विवेचना में लिया गया। मर्ग जांच की विवेचना में पाया गया कि आरोपी बाबूलाल अहिरवार निवासी देवगांव का करीब एक वर्ष से बिना विद्युत कनेक्शन से डीपी से कटयुक्त डोरी डालकर अपने घर तक मृतक राम प्रकाश पिता इन्द्रपाल पटेल के खेत में लगी लोहे की कटीली तार बाडी के ऊपर से लापरवाही व उपेक्षा पूर्वक अपने घर ले जाकर विद्युत का उपयोग कर रहा था। घटना दिनांक ०९ अक्टूबर २०२३ को लगभग ७-८ बजे अपने खेत में मृतक पानी सींच रहा था तभी बाबूलाल द्वारा डाली गई कटयुक्त डोरी से उसके खेत में लगी कटीली तार बाडी में करण्ट प्रवाहित होने से व करण्ट लगने से मौत हो गई।

Created On :   23 Nov 2023 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story