पन्ना: मुकेश नायक समर्थक के साथ मारपीट करने पर चार के विरूद्ध मामला दर्ज

मुकेश नायक समर्थक के साथ मारपीट करने पर चार के विरूद्ध मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विगत दिनांक २१ सितम्बर को पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के पवई पहँुचने पर पूर्व मंत्री मुकेश नायक के समर्थको और उनके विरोधियों के बीच विवादित घटनाक्रम सामने आया था। इस विवादित घटनाक्रम के बाद श्री नायक के समर्थक रीतेश चौरे पिता रामकृष्ण चौरे उम्र ३२ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ४ हरिजन मोहल्ला डोलरिया रोड इटारसी की रिपोर्ट पर पवई थाने में चार लोगोंके विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के तहत पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए जांच विवेचना में लिया है। जिन चार लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज हुआ है उनमें पवई के कुम्हारी निवासी छोटे राजा उर्फ राघवेन्द्र सिंह, पवई निवासी तरूण शिकरवार, ग्राम कुंवरपुर निवासी महेन्द्र कुशवाहा तथा ग्राम बडखेरा निवासी अजयपाल लोधी शामिल है।

फरियादी द्वारा जो रिपोर्ट लिखाई गई है उसके द्वारा बताया गया कि वह पूर्व विधायक मुकेश नायक के साथ पवई में काम करता है। दिनांक २१ सितम्बर २०२३ को जन आक्रोश रैली पवई में श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रांगण में दोपहर ०२ बजे पहँुची थी जिसमें पूर्व विधायक मुकेश नायक व कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता रैली में आए हुए थे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोपहर को ०३ बजे जब वह जगन्नाथ मंदिर के प्रांगण में खड़ा था तभी चारों आरोपीगणों द्वारा मुकेश नायक के विरूद्ध गलत नारेबाजी कर रहे थे मना करने पर चारों लोगों उसके साथ गाली-गलांैच करने लगे तथा चांटों एवं घूसों से मारपीट की गई। मौके पर लोगों के द्वारा बीच-बचाव किया गया। जिसके बाद चारों लोग गाली-गलौंच करते हुए यह कहने लगे कि यदि मेरी पवई में आओगे तो जान से मारकर खत्म कर देंगे।

Created On :   25 Sept 2023 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story