पन्ना: आधी रात को दीवाल कूंदकर घर में घुसे आरोपी पर मामला दर्ज

आधी रात को दीवाल कूंदकर घर में घुसे आरोपी पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम इटवांकला में फरियादी बाबूलाल कोरी तथा वृदावन कोरी के घर बिना उसकी अनुमति के दीवाल कूंदकर घर के अंदर घुसने पर आरोपी अन्नूलाल कोरी के विरूद्ध पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा ४५६ के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि दिनांक १० सितम्बर २०२३ की रात्रि को घर के सभी लोग सो गए थे पुत्री प्रीति तथा माँ दूसरे कमरे में सो रही थी। वह बगल के कमरे में सो रहा था रात्रि लगभग १२:४५ बजे ऑगन में किसी व्यक्ति के कूदने की आवाज आई बल्ब जल रहा था देखा कि गांव का अन्नूलाल कोरी खडा था जिसे देखकर माँ ने आवाज दी तो वह दीवाल फंादकर भाग गया आरोपी उनके घर में अपराधिक वारदात के उद्देश्य से बिना उनकी अनुमति के घुसा था।

Created On :   12 Sept 2023 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story