- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हांथ-घूसों से मारपीट का मामला दर्ज
पन्ना: हांथ-घूसों से मारपीट का मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गत दिनांक २३ सितम्बर २०२३ की रात्रि को लगभग ०९ बजे फरियादी वकील खान पिता सूकर खान उम्र २७ वर्ष निवासी सब्जी मण्डी पहाडकोठी के साथ हांथ-घूसों से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुुलिस ने आरोपी आबिद खान तथा स्वरूप खान के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के तहत मामला दर्ज कर लिया है फरियादी ने घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी कि रात में वह घर जा रहा था जैसे ही पहाडीकोठी सब्जी मण्डी के पास पहँुचा तो पहाडकोठी में रहने वाले दोनों आरोपियों द्वारा कबाड़ में ले जाने की बात कही। मना करने पर दोनों आरोपी नाराज हो गए जैसे ही फरियादी अपने घर पहँुचा तो उसे धक्का मारकर दोनों आरोपियों ने पीट दिया। आबिद ने पत्थर उठाकर मारा और गाली-गलांैच करने लगा तथा कबाड़ के धंधे पर ले जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई आहत उसके बडे भाई द्वारा अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया गया।
Created On :   26 Sept 2023 5:38 PM IST