सीएचसी देवेन्द्रनगर को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन का मानक प्रमाण पत्र

सीएचसी देवेन्द्रनगर को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन का मानक प्रमाण पत्र

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक जैन द्वारा बताया गया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय के निर्देशन में भारत सरकार नईदिल्ली की टीम के द्वारा दिनांक २४-२५ अप्रैल २०२३ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर का निरीक्षण किया गया। जिसमें टीम द्वारा दो दिवस तक संस्था का निरीक्षण किया गया। जिसका परिणाम संस्था को ८६.७ क्वालिटी सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

संस्था को इस मापदण्ड के अनुरूप विकसित करने के लिए जिला कलेक्टर के नेतृत्व में प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक जैन और संस्था के सभी स्टॉफ, नर्सिंग ऑफीसर, पैरामेडिकल स्टॉफ तथा जिले की क्वालिटी टीम के द्वारा लगातार पिछले एक वर्ष से तैयारी चल रही थी जिससे संस्था को इस स्तर तक विकसित करने में निरंतर कार्य किया गया। संस्था के असेसमेंट में ओपीडी, आईपीडी, इमरजेंसी आकस्मिक चिकित्सा, लेबर रूम, पैथोलॉजी जनरल एडमिशन, एक्स-रे सहित अन्य विभागों को अलग-अलग 1200 बिंदुओं पर एसेसमेंट किया गया।

Created On :   31 May 2023 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story