श्रृद्धा व भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया छठी उत्सव

श्रृद्धा व भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया छठी उत्सव

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना के प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर जी मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में छठ का पर्व श्रृद्धा व भक्तिभाव के साथ मनाया गया। छठ उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मंदिर में प्रात: श्री जुगल किशोर सरकार का विशेष अभिषेक पूजन किया गया। दोपहर में भगवान को कच्चा राजभोग प्रसाद चढाया गया तथा शाम को भगवान को पक्का भोग प्रसाद के साथ ही गुड के लड्डु चढाये गए तथा छठी उत्सव के आनंद में हजारों श्रृद्धालुओं को गुड के लड्डु वितरित किए गए। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री जुगल किशोर के अनन्य भक्त श्रृद्धालु उपयंत्री अनुपम शुक्ला द्वारा देश के प्रतिष्ठित भजन एवं गीत गायकों तथा कलाकारों को बाहर से बुलाकर छठी उत्सव का भव्य गीत, संगीत एवं नृत्य नाटिका तथा झांकियों से युक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।

छठी उत्सव कार्यक्रम का रात्रि में ७:३० बजे प्रारंभ हुआ। जिसमें भजन गायकों तथा गीतकारों हेमंत तिवारी, अरूणमणि लक्खा, अनीता मिश्रा, सौम्या शर्मा, खनिज देव चौहान आदि कलाकारों द्वारा भगवान की भक्ति एवं लीलाओं के मनोहारी गीतों की संगीत के साथ प्रस्तुति देकर हजारों की संख्या मेें पहुंचे भक्तों का मन मोह लिया। आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली, वृंदावन, मेरठ, इलाहाबाद आदि स्थानों से आए कलाकारों द्वारा शानदार नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति दी गई। पवन पुत्र हनुमान जी की आकर्षक झांकी जो कि दिल्ली से आए कलाकारों द्वारा तैयार की गई थी लोगों के विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। छठी महोत्सव पर बाल कलाकार उपयंत्री अनुपम शुक्ला के पुत्र पार्थवीर शुक्ला द्वारा प्रस्तुत भजन की श्रृद्धालुओं द्वारा प्रशंसा की गई। छठी उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय सहित हजारों की संख्या में श्रृद्धालुगण व गणमान्य नागरिक, महिलायें, बच्चे शामिल हुए।

Created On :   14 Sept 2023 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story