प्रधान आरक्षक वृषकेतु रावत हुए सम्मानित

प्रधान आरक्षक वृषकेतु रावत हुए सम्मानित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अजयगढ थाने में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक वृषकेतु रावत को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र,शील्ड प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान जिले के कलेक्टर हरिजिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा सहित अधिकारी कर्मचारीगण, गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। श्री रावत को यह पुरूस्कार अजयगढ थाने में रिकार्ड के रख-रखाव पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये गए अभियान में वाहनों को नीलाम कराने में प्रदान किया गया। वृषकेतु रावत अपने उल्लेखनीय कार्य के लिए जिला स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय पर्व में पिछले दस वर्षो से पुरूस्कृत हो रहे है। अपने मूल्य कार्य के साथ समय-समय पर वह महत्वपूर्ण कार्याे एवं कार्यक्रमों में पुलिस प्रशासन द्वारा दी जाने वाली जिम्मेदारियों को उत्कृष्टता के साथ पूर्ण करने में सफल रहे।

Created On :   18 Aug 2023 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story