पन्ना: स्कूल जाने के लिए हर दिन केन नदीं पार करते हैं नुनागर सहित आधा दर्जन गांव के बच्चे

स्कूल जाने के लिए हर दिन केन नदीं पार करते हैं नुनागर सहित आधा दर्जन गांव के बच्चे

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र। जिला मुख्यालय पन्ना से १०० किलोमीटर दूर शाहनगर तहसील विकास के हर पैमाने पर पिछडी हुई है। तहसील के कई ग्राम बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे है। विकास को लेकर लोगों द्वारा की जाने वाली मांगे फाइलों में दफन पडी हुई है शाहनगर से ०५ किलोमीटर दूर ग्राम नुनागर सहित आधा दर्जन ग्राम बिहरिया, मरहा, पिपरिया, धौवापुरा देवरा आदि गांव के बच्चे कक्षा ९वीं एवं १०वीं में पढते है केन नदी को पार कर दूसरी ओर स्थित शासकीय हाई स्कूल रोहनियां में पढने के लिए हर दिन आवाजाही करनी पडती है। नुनागर के आगे से निकली केन नदीं की दूसरी ओर रोहनियां गांव में हाई स्कूल बना है और उस हाई स्कूूल में उक्त गांव के सभी बच्चे पढने जाते हैं। नदीं पर पुल नहीं होने चलते नदीं की बहती धार को पार कर हर दिन बच्चों को आवाजाही करनी पडती है और जब नदीं में बाढ की स्थिति होती है तो बच्चों का स्कूल जाना बंद हो जाता है यदि इस बीच कोई परीक्षा हो तो इन ग्रामों के बच्चे जिनसे उनका रोहनियां में स्थित हाई स्कूल नुनगार से एक किलोमीटर दूर है।

बच्चों को रोहनियां पहँुचने के लिए ०५ किलोमीटर दूर शाहनगर फिर शाहनगर से लमतरा और फिर लमतरा से रहुनियां जाना पडता है जिसकी दूरी लगभग २० किलोमीटर हो जाती है और इसके चलते बच्चों को भारी परेशानी उठानी पडती है साथ ही हर दिन खतरा बना हुआ है। बताया जा रहा है कि नुनागर गांव के आगे केन नदी पर पुल बनाने के लिए प्रशासन द्वारा तीन वर्ष पूर्व सर्वे कराया गया परंतु सर्वे कार्य के बाद पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति संबधी कार्यवाही न तो आगे बढ और न ही पुल का निर्माण कार्य का मंजूर हुआ क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुल निर्माण कार्य हो जाये तो उस क्षेत्र के दर्जनों गांवो के लोगो की आवगमन की समस्या का समाधान होगा साथ ही साथ क्षेत्राचंल के बच्चों को समस्या से निजात मिलेगी और विकास भी आगे बढेेगा। नुनागर गांव के मिठाई लाल राठौर, विष्णु सिंह, ईश्वरदीन बद्री सिंह, शंभु सिंह आयोध्या सिंह, जीतेन्द्र सिंह, ब्रजपाल सिंह सहित सैकडों लोगों ने इस समस्या का समाधान करने की मांग जिला प्रशासन से की है।

इनका कहना है

नुनागर तथा अन्य गांवों के काफी संख्या में बच्चे रहुनियां स्थित हाई स्कूल में कक्षा ९वीं एवं १०वीं मेंं अध्ययनरत है रास्ते के बीच नदीं होने और पुल नहीं बनने से बच्चों को काफी परेशानी होती है। नदीं में बहने वाले पानी से गुजरकर बच्चे स्कूल पहुंचते है अधिक पानी होने पर समस्या बढ जाती है। अभी त्रैमासिक परीक्षायें के दौरान बारिश होने से केन नदीं में अधिक पानी आ गया था जिससे बच्चों और उनके अभिभावकों को अधिक परेशान होना पडा।

Created On :   20 Sept 2023 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story