- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जे.के.सीमेंट वक्र्स द्वारा स्वच्छता...
पन्ना: जे.के.सीमेंट वक्र्स द्वारा स्वच्छता पखवाडा किया गया आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अमानगंज के समीप देवरा ग्राम पंचायत अंतर्गत जेके सीमेण्ट वक्र्स द्वारा स्वच्छता पखवाडा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हरजिन्दर सिंह कलेक्टर पन्ना, मैडम कलेक्टर शैली, श्रीमती आरती देवी मिश्रा एस.डी.एम पवई, कुशल सिंह गौतम एस.डी.एम गुनौर, श्रीमती लक्ष्मीबाई पाठक सरपंच ग्राम पंचायत देवरा, जे.के. सीमेंट वक्र्स पन्ना कारखाना प्रमुख कपिल अग्रवाल, आदित्य प्रताप सिंह-लैंड एंड लाईजिनिंग प्रमुख, मनोज सोनी-वाणिज्यिक प्रमुख, अवधेश कुमार-मानव संसाधन प्रमुख, डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत पवई धीरज चौधरी एवं वेद नारायण अवस्थी, जनपद पंचायत सीईओ गुनौर दयाशंकर तिवारी एवं तहसीलदार आशुतोष मिश्रा, पी.एल. शेण्डेय नायब तहसीलदार सुनवानीकला, अमानगंज प्राचार्य सीएम राइस संतोष कुमार तिवारी, रामहित चतुर्वेदी सचिव देवरा एवं कृष्ण कुमार प्यासी सहायक सचिव अन्य कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरजिन्दर सिंह कलेक्टर पन्ना एवं विशिष्ट अतिथि मैडम कलेक्टर शैली, श्रीमती लक्ष्मी बाई पाठक सरपंच देवरा, कारखाना प्रमुख कपिल अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जे.के. सीमेंट वक्र्स पन्ना द्वारा सीएसआर योजना के तहत कार्यक्रमों और किये गये कार्यो की सराहना की। जे.के.सीमेंट वक्र्स पन्ना द्वारा ग्राम देवरा में आर.ओ. वाटर प्लांट का निर्माण कराया गया जिसकी क्षमता 3000 लीटर प्रति घंटा है जिससे ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी। ग्राम देवरा में ही महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए सिलाई ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है। सिलाई ट्रेनिंग कैंप में शामिल सभी प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई मशीन का वितरण किया गया। इसी कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर देवरा ग्राम के वृद्धजनों को शाल व श्रीफल भेंटकर वृद्धजनों का सम्मान किया गया एवं ईव्हीएम मशीन का स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि व अन्य के द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई कर्मियों का सम्मान करके 1 घंटे का श्रमदान करते हुए देवरा ग्राम में सफाई अभियान में भाग लिया गया।
Created On :   2 Oct 2023 3:49 PM IST