पन्ना: कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का संकुल प्राचार्य ने किया निरीक्षण

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का संकुल प्राचार्य ने किया निरीक्षण

शिक्षा में गुणवत्ता लाने व पठन पाठन व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को सुद्रण करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संकुल प्राचार्य मोहम्मद रजा खान द्वारा लगातार अधीनस्थ विद्यालयों एवं छात्रावासों का निरीक्षण किया जा रहा है। जहां बुधवार को संकुल प्राचार्य ने शासकीय शाला रमपुरा व शासकीय शाला कुठरहिया का निरीक्षण किया गया था और सभी गतिविधियां दुरुस्त पाई गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। गुरुवार को शासकीय प्राथमिक शाला व शासकीय माध्यमिक शाला जूही का निरीक्षण किया गया। इसी तरह शुक्रवार को संकुल प्राचार्य ने शासकीय कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया जहां माध्यान्ह भोजन, खेलकूद एवं सभी शैक्षणिक गतिविधियां संचालित पाईं गईं। इस दौरान छात्रावास अधीक्षका तरुणा बढोलिया सहित छात्राएं व छात्रावास स्टाफ मौजूद रहा।

Created On :   16 Sept 2023 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story