- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डेंगू नियंत्रण को लेकर सीएमएचओ ने...
Panna News: डेंगू नियंत्रण को लेकर सीएमएचओ ने जारी की एवाईजरी

- अनुकूल वातावरण होने के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ी
- डेंगू नियंत्रण को लेकर सीएमएचओ ने जारी की एवाईजरी
Panna News: वर्षाकाल में मच्छरों के अनुकूल वातावरण होने के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है, जिस कारण मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। मच्छरों के द्वारा मुख्यत: मलेरिया, डेंगू एवं चिकुनगुनिया आदि रोगों का प्रसार होता है। जुलाई माह को डेंगू निरोधक माह के रुप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभाग द्वारा डेंगू से बचाव व नियंत्रण हेतु प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है। डेंगू के नियंत्रण व बचाव के लिए सीएमएचओ डॉ. आर.पी. तिवारी द्वारा आमजन को एडवाईजरी जारी करते हुए कहा है कि डेंगू नियंत्रण में आमजन का सहयोग अत्यंत आवश्यक होता है। डेंगू एवं चिकुनगुनिया एडीज नामक मच्छर के द्वारा फैलता है। यह मादा मच्छर संग्रहित साफ पानी में अण्डे देती है। घरों में पानी के बर्तनों को इस तरह ढॅक कर रखें, कि मच्छर बर्तन के अंदर प्रवेश न कर सके। आसपास कोई भी ऐसी सामग्री टायर, टूटे-फूटे गमले, मटके, डिपोजल, नारियल खोल आदि न फेकें जिसमें बरसात का पानी जमा हो सके। घरों में संग्रहित पानी को सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें। यदि संग्रहित पानी को बदलना संभव न हो, तो कोई भी तेल इतनी मात्रा में डालें कि पानी के ऊपर एक परत बन जाये।
आस-पास गढ्ढे एवं नालियों में जमा पानी के निकासी की व्यवस्था करें। यदि पानी की निकासी संभव न हो, तो सप्ताह में एक बार जला हुआ इंजन आयल इतनी मात्रा में डालें जिससे पानी के उपर एक परत बन जाये। डेंगू फैलाने वाला मच्छर दिन में काटता है। इसलिये पूरी बांह के कपड़े पहने, सोते समय हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करें। डेंगू के लक्षण तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, शरीर में दाल दाने एवं चिकत्ते आदि दिखने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें। स्वयं से कोई भी दवा का सेवन न करें। डेंगू की पुष्टि हेतु भारत सरकार द्वारा एलाईजा आधारित जांच को सही माना गया है। एलाईजा आधारित जांच की सुविधा पन्ना जिले में केवल जिला चिकित्सालय पन्ना में ही उपलब्ध है एवं नि:शुल्क है। अत: अपील है, कि डेंगू के लक्षण दिखने पर जिला चिकित्सालय में संपर्क करें। डेंगू नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दिनांक ०४ जुलाई २०२५ को टीम द्वारा पन्ना शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 आगरा मोहल्ला में फीवर सर्वे, लार्वा सर्वे व विनष्टीकरण कार्य किया गया। इस दौरान 65 घरों में निरीक्षण किया गया जिसमें 8 घरों में मच्छरों के लार्वा पाये गये कुल 377 कन्टेनर चेक किये गये जिनमें से 10 बर्तनों में लार्वा पाया गया। जिसको टीम के द्वारा अपने समक्ष नष्ट करवाया गया एवं लोगो को डेंगू से बचाव व नियंत्रण हेतु जागरुक किया गया।
Created On :   8 July 2025 12:40 PM IST