- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया...
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया एसबीआई पवई का निरीक्षण
कलेक्टर संजय कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक पवई का औचक निरीक्षण किया और लाडली बहना योजना के लिए महिलाओं को बैंक खाता, केवाईसी में आ रही परेशानी को लेकर बैंक स्टाफ को फटकार लगाई व एक काउन्टर अलग से लगाये जाने के निर्देश दिए। उनके द्वारा दो दिवस के अंदर लाडली बहना के खाता पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 10 जून को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओ के खातों में 1000 रूपए की राशि भेजी जाएगी। इसी तरह पुलिस अधीक्षक द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के बाहर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी बात की गई और सडक़ पर जाम न लगे इसके लिए वाहनों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी संजय सिंह, एसडीएम भारती मिश्रा व तहसीलदार प्रीति पंथी मौजूद रहीं।
Created On :   9 Jun 2023 5:54 PM IST