- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने मतगणना के लिए सौंपा...
पन्ना: कलेक्टर ने मतगणना के लिए सौंपा दायित्व
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत रविवार 3 दिसम्बर को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में मतगणना कार्य के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। एसडीएम सत्यनारायण दर्रो को नोडल अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर रोहित वर्मा को सह नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मतगणना स्थल और मतगणना हॉल तैयार कराने का दायित्व लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री एस.के. पाण्डेय को सौंपा गया है जबकि जिला शिक्षा केन्द्र के उपयंत्री अरविन्द सिंह गौर को नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य संपादन के निर्देश दिए गए हैं। विधानसभावार मतगणना हॉल तैयार कराने सहित मतगणना के लिए टेबिलवार सभी सामग्री, कागजात और प्रपत्र की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।
पवई विधानसभा के लिए जनपद पंचायत सीईओ शाहनगर प्रसन्न चक्रवर्ती, सीएमओ नगर परिषद देवेन्द्रनगर रामशिरोमणि त्रिपाठी और नगर परिषद पवई के प्रभारी सीएमओ विनीत नगायच को दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह गुनौर विधानसभा के लिए जनपद पंचायत सीईओ अजयगढ सतीश नागवंशी, नगर परिषद ककरहटी के सीएमओ ओ.टी. मिश्रा और नगर परिषद अमानगंज के सीएमओ सुन्दरलाल सोनी तथा पन्ना विधानसभा के लिए जनपद पंचायत सीईओ पन्ना आनंद शुक्ला, नगर पालिका परिषद पन्ना के सीएमओ शशिकपूर गढपाले और नगर परिषद अजयगढ के सीएमओ राजेन्द्र सिंह को दायित्व सौंपा गया है। सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के तहत मतगणना से संबंधित समस्त तैयारियां तत्काल प्रारंभ करते हुए 1 दिसम्बर तक मतगणना स्थल तैयार कराने और 3 दिसम्बर को मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर सभी प्रकार की सामग्री और प्रपत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
Created On :   22 Nov 2023 4:22 PM IST