- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने मंदिरों के प्रभावी...
पन्ना: कलेक्टर ने मंदिरों के प्रभावी प्रबंधन के संबंध में किया समिति का गठन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने जिले में शासन संधारित मंदिरों के प्रभावी प्रबंधन के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है। समिति द्वारा मंदिर की पूजा अर्चना पुजारी व मुसद्दी के दायित्वों के निर्वहन, मंदिर सेवा के अंतर्गत मंदिर में दर्शन व्यवस्था सहित अन्य किसी भी प्रकार की व्यवस्थाओं व परंपराओं के संदर्भ में उत्पन्न व प्राप्त समस्याओं सहित शिकायतों के निराकरण संबंधी आवश्यक जांच व सुझाव प्राप्त कर संयुक्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। उक्त समिति अध्यात्म विभाग के परिपत्र दिनांक 30 जनवरी 2019 के अनुक्रम में शासन संधारित मंदिरों जिनमें जिला कलेक्टर प्रबंधक हैं के लिए गठित की गई है। समिति द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर एक माह में सुझाव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर कार्यालय के धर्मस्व शाखा के प्रभारी अधिकारी सदस्य-सचिव होंगे जबकि समिति में बतौर सदस्य संबंधित एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार और कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को शामिल किया गया है।
Created On :   12 Sept 2023 1:07 PM IST