- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने संविदा उपयंत्रियों को...
पन्ना: कलेक्टर ने संविदा उपयंत्रियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने जनपद पंचायत अजयगढ के संविदा उपयंत्री आशीष कुमार विश्वकर्मा और जनपद पंचायत पन्ना के संविदा उपयंत्री रावेन्द्र त्रिपाठी एवं अनिल कुमार सक्सेना को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस प्राप्ति के 24 घण्टे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा संविदा नियमों के तहत सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत उक्त तीन संविदा उपयंत्रियों की ड्यूटी पवई विधानसभा के लिए ईव्हीएम कमिशनिंग कार्य में लगाई गई थी। रिटर्निंग अधिकारी पवई द्वारा अवगत कराया गया था कि संबंधितजनों द्वारा उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करने के बाद संपूर्ण दिवस कत्र्तव्य से अनुपस्थित रहे। साथ ही इनके द्वारा ईव्हीएम कमिशनिंग का कोई कार्य संपादित नहीं किया गया। यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में निहित प्रावधानों के विपरीत पाए जाने पर नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई है।
Created On :   14 Nov 2023 2:59 PM IST