- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने आंगनबाडी की देखी...
पन्ना: कलेक्टर ने आंगनबाडी की देखी व्यवस्थाएं
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने गुरूवार को शहर के वार्ड क्रमांक 01 एवं 10 के आंगनबाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आंगनबाडी केन्द्रों में दर्ज बच्चों एवं प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी ली। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को नियमित रूप से पोषण आहार वितरण, बच्चों के वजन व रूचिकर गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी और परियोजना अधिकारी को नियमित मॉनीटरिंग सुनिश्चित कर कुपोषण दूर करने के लिए आवश्यक प्रयास करने के संबंध में निर्देशित किया। इसी तरह गर्भवती माताओं के रूटीन एएनसी चेकअप सुनिश्चित कराने के लिए कहा। कार्यरत स्टॉफ से दायित्वों के निर्वहन में आने वाली समस्याओं की जानकारी भी ली। आंगनबाडी केन्द्र में बच्चों की निरंतर उपस्थिति सुनिश्चित करने सहित स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास द्वारा समन्वय के साथ हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिए। वार्ड नंबर 10 आगरा मोहल्ला में निजी भवन में संचालित आंगनबाडी केन्द्र में व्यवस्थाएं सुधारने तथा भवन को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर द्वारा दिनांक 16 सितम्बर तक संचालित होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के टीकाकरण सत्र का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने सभी टीकाकरण सत्र की मॉनिटरिंग और समीक्षा सहित टीकाकरण से शेष 0 से 5 वर्ष के बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए कहा। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से सभी ड्यू लाभार्थियों को टीकाकरण सत्र के दौरान मोबिलाइज करने के निर्देश भी दिए।
Created On :   15 Sept 2023 3:25 PM IST