पन्ना: उत्कृष्ट विद्यालय छात्रावास के वार्डन को कलेक्टर ने किया निलंबित

उत्कृष्ट विद्यालय छात्रावास के वार्डन को कलेक्टर ने किया निलंबित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर पन्ना हरजिंदर सिंह द्वारा पन्ना नगर में संचालित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बालक छात्रावास में पदस्थ वार्डन सुनील कुमार श्रीवास्तव माध्यमिक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया गया है। निलंबित शिक्षक श्री श्रीवास्तव के लिए निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अजयगढ नियत किया गया है। वार्डन श्री श्रीवास्तव को निलंबित करते हुए छात्रावास के वार्डन का अतिरिक्त प्रभार नेताजी सुभाष चंद्र बोस के छात्रावास वार्डन माध्यमिक शिक्षक रंजीत सिंह कुशवाहा को सौपे जाने का आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है।

कलेक्टर द्वारा की गई कार्यवाही के संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक ०२ नवम्बर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना के अंतर्गत संचालित बालक छात्रावास के छात्रों द्वारा कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर उन्हें अवगत कराया गया कि छात्रावास वार्डन सुनील कुमार श्रीवास्तव माध्यमिक शिक्षक के द्वारा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदाय नहीं किया जा रहा है न ही मीनू का पालन किया जा रहा है। छात्रों द्वारा भोजन की शिकायत करने पर उन्हें मारने दौडते है तथा एक-दो छात्रों की मारपीट भी की गई हेै। छात्रों की शिकायत की जांच जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कराई गई जिनके द्वारा छात्रों की शिकायत को प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया जिस पर कलेक्टर पन्ना द्वारा वार्डन एवं माध्यमिक शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव के विरूद्ध कार्यवाही का निर्णय लेकर तत्काल ही आदेश जारी किया गया।

Created On :   3 Nov 2023 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story