- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण एवं...
पन्ना: कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण एवं मतदान पश्चात मतदान दलों के मतदान सामग्री की वापसी का कार्य शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने आज विधानसभा निर्वाचन 2023 की सामग्री वितरण एवं जमा स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान सामग्री की पृथक-पृथक व्यवस्था करने, मतदान दलों को लेकर जाने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करने, स्ट्रांग रूम से वितरण स्थल तक सामग्री पहुंचाने के लिए दलों के गठन इत्यादि के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही मतदान के एक दिन पूर्व एवं मतदान के पश्चात वापिस आने वाले दलों को सामग्री वापसी में जमा करने के लिए किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसकी पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान परिसर में स्थापित होने वाले काउंटर, विधानसभावार मतदानदलों के आने एवं जाने के मार्ग, पेयजल व्यवस्था, पर्याप्त लाइटिंग के इंतजाम, टेंट व बैठक व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Created On :   16 Nov 2023 4:17 PM IST