- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महाविद्यालय के एनसीसी आफिसर ने...
पन्ना: महाविद्यालय के एनसीसी आफिसर ने प्रशिक्षण कोर्स किया पूरा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना के एनसीसी आफिसर लेफ्टिनेंट सिद्धु सिंह द्वारा ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी नागपुर महाराष्ट्र में दिनांक १२ जून २०२३ से ०९ सितम्बर २०२३ तक आयोजित प्रशिक्षण में पीआर सीएन कोर्स डीसी ४५ में सम्मलित होकर उसे पूरा किया। उक्त आशय की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एच.एस. शर्मा द्वारा दी गई तथा बताया गया कि प्रशिक्षण में महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी द्वारा ड्रिल, मैप रीडिंग, शस्त्र प्रशिक्षण, युद्ध कला, क्षेत्रकला, फायर फाइटिंग, नेशनल इंटीगे्रशन पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के साथ-साथ एनसीसी की अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर एनसीसी ऑफिसर सिद्धु सिंह को महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, सह प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों, महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।
Created On :   14 Sept 2023 2:24 PM IST